Dakhal News
21 January 2025सख्त मिजाज और बेख़ौफ़ अफसर रही हैं बुच
मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच का निधन हो गया बीती रात भोपाल में उन्होंने 97 साल की उम्र में अंतिम सांस ली वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं निर्मला बुच के निधन के बाद परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा बुच के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है निर्मला बुच भोपाल की अरेरा कॉलोनी में अकेली रहती थीं उनके बेटे विनीत बुच अमेरिका में रहते हैं 8 साल पहले उनके पति पूर्व मुख्य सचिव एमएन बुच का निधन हो चुका है निर्मला 22 सितंबर 1991 से 1 जनवरी 1993 तक मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव रही अफसरशाही में में निर्मला बुच को बेखौफ इमेज के लिए जाना जाता था रिटायर होने के बाद सामाजिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता बनी रही उन्होंने चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी, महिला चेतना मंच जैसी संस्थाओं की स्थापना की और वर्किंग वुमन होस्टल खुलवाए।
Dakhal News
9 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|