Dakhal News
21 January 2025बात नहीं की तो युवक ने ली युवती की जान
कलयुग में प्रेम करना भी जानलेवा साबित हो सकता है ऐसा ही मामला कटनी से सामने आया जहाँ एक सरफिरे आशिक ने बात ना करने के कारण युवती का गला दुपट्टे से दबा कर उसकी हत्या कर दी ग्राम नैगवा निवासी अंजना 19 साल की थी और कटनी में छत्रावास में रहा कर पढाई करती थी परीक्षा होने की वजह से व अपने प्रेमी से बात नही कर पा रही थी जिसके कारण उसका प्रेमी उस पर शक़ करने लगा 12 जून को जब सुबह वो अपने छत्रावास से पेपर देने जाने को निकली तो कॉलेज पहुंचने से पहले ही वो अजानक लापता हो गई जानकारी के मुताबिक उसका सरफिरा आशिक शिवमंगल सिंह युवती को अपने दोस्त की मदद से उसे बीच रास्ते से उठा कर ग्राम बिरुहली के जंगल में ले गया। जिसके बाद उसने युवती के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को पेड़ पर लटका कर वह से भाग गया युवती से बात न हो पाने के कारन उसके घर वाले चिंता में आगए जिसके बाद युवती के परिजनों ने माधव नगर थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मामले की जांच कि और आरोपी को पकड़ कर घटनासथल पर ले गई जहा से उनको युवती का कंकाल मिला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
Dakhal News
9 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|