
Dakhal News

ग़दर 2 से एक बार फिर कमबैक करने वाली अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ''अब बच्चे अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्मों का आनंद नहीं ले सकते। क्योंकि अब कुछ भी देखते हुए बच्चों की आंखों को बंद करना पड़ता है। लोगों को साफ और अच्छे सिनेमा का इंतजार है। लेकिन ओटीटी पर इस तरह का कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''ओटीटी पर गलत भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर होमोसेक्सुअल और गे-लेस्बियन और इस तरह के सीन्स मौजूद हैं, जो बच्चों को नहीं दिखाए जा सकते।मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को अमीषा की बातें बिल्कुल रास नहीं आईं। उन्होंने एक्ट्रेस का वीडियो शेयर कर उन्हें उनके विचारों पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'गे लेस्बियन क्या होता है? अपने बच्चों को इससे दूर रखो। तो जब उन्होंने कहा 'कहो ना प्यार है' तो क्या वह सिर्फ स्ट्रेट लोगों के लिए था?'पब्लिक फिगर्स अपने आप को बिना एजुकेट किए ऐसे सेंसिटिव टॉपिक पर कुछ भी कह देते हैं। 25 साल तक काम न मिलने का असर हुआ कि अब यह बिटर पर्सन बन गई हैं।'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |