Patrakar Priyanshi Chaturvedi
समारोह में पहुंचे जीतू पटवारी और दीपक जोशी
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ रहे हैं ऐसे में कोई भी नेता जनता में अपनी पकड़ दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं इसी सिलसिले को जारी रखते हुए खातेगांव विधानसभा सीट पर लंबे समय से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे गौतम बंटू गुर्जर ने अपना जन्मदिन सियासी अंदाज में मनाया इस दौरान उन्हें आशीर्वाद देने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पूर्व मंत्री दीपक जोशी पहुंचे कांग्रेस नेता गौतम बंटू गुर्जर का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया उनके जन्मदिन पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी वही कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने कहा की गौतम मेरे छोटे भाई है वह मेरे बचपन के दोस्त हैं आने वाले समय में वह खातेगांव की जनता की सेवा करेंगे वही जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा की यह सरकार गरीब आदिवासी विरोधी सरकार है भाजपा के कार्यकर्ता सरेआम गुंडागर्दी करते हैं वही पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की खातेगांव माँ नर्मदा की पावन भूमि है यहाँ आकर हमेशा ही अच्छा लगता है दीपक जोशी ने कहा की गौतम कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता है वह पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे दीपक जोशी ने कहा की किसी कारण वश कांग्रेस यहाँ से नहीं जीत पाई थी लेकिन अब कांग्रेस प्रचंड मतों से यहाँ से जीतेगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |