Dakhal News
21 January 2025फुटवियर कंपनी से निकलकर युवती ने दी जान
यस फुटवियर कंपनी में काम करने वाली युवती ने कंपनी से निकलकर तीन मंजिला मकान से कूदकर जान दे दी लेकिन युवती के गिरने के बाद कंपनी का कोई सदस्य बाहर झांकने तक नहीं आया.. स्थानीय लोगों ने कंपनी पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं कि आखिर इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद कंपनी का कोई सदस्य बाहर झांकने तक क्यों नहीं आयाहरिद्वार की यस फुटवियर कंपनी में काम करने वाली पिंकी ने कंपनी से निकलकर 3 मंजिला मकान से कूदकर जान दे दी लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद कंपनी का कोई सदस्य बाहर तक नहीं आया.. स्थानीय लोगों ने बताया कि नवोदय नगर कॉलोनी टिहरी विस्थापित नाम से जानी जाती है यहां पर किसी भी प्रकार की औद्योगिक कंपनी पूरी तरह वर्जित है.जिसका पहले भी समाज सेवियों ने विरोध किया था लेकिन ये कंपनी यहां मनमाने ढंग से चल रही है.कंपनी में तमाम महिलाएं काम करती है लेकिन कंपनी के सामने किसी प्रकार का कोई बोर्ड तक नहीं लगा है लोगों ने कंपनी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अचानक बाहर निकलकर तीन मंजिला मकान से लड़की कूदकर जान दे देती है और लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर भी कंपनी के गेट का अंदर से ताला बंद रहता है कंपनी से कोई भी कर्मचारी या मैनेजमेंट निकल कर बाहर नहीं आता है कि आखिर उसके यहाँ काम करने वाली युवती ने किन कारणों से कूदकर जान दे दी है. ऐसे में कंपनी पर कई तरह के सवाल है जो जांच के बाद ही सामने आएंगे.मौके पर पहुंचे समाज सेवियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है
Dakhal News
8 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|