Dakhal News
21 January 2025भीख मांगना कुछ युवाओं को पड़ा भारी
हरिद्वार में सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हुए भीख मांगना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया युवाओं की गतिविधि संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और काफी हंगामा किया उसके बाद भिखारी बने युवा वहां से माफ़ी मांग कर जैसे तैसे बच पाए हरिद्वार के पुराना रानीपुर मोड़ के पास दो नाबालिग लड़कियां दुकानों से भीख मांग रही थी इसके अलावा दो लड़के भी फटे कपड़े पहन कर अलग अलग दुकानों से भीख मांग रहे थे दुकानदारों को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की गई इन भिखारी युवाओं ने बताया कि वे एक्टिंग स्कूल चलाते हैं और प्रैक्टिकल करने के लिए आज भीख मांगने का सीन शूट किया जा रहा है मौके पर हंगामा होते देख वीडियो बना रहे लोगों ने माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाया और लोगों से भीख के रूप में लिए गए पैसे भी वापस किए
Dakhal News
8 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|