
Dakhal News

पुलिस ने आरोपी युवक के घर को किया धराशाई
सिंगरौली में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर को जेसीबी मशीन से धराशाई कर दिया बताया जा रहा है कि आरोपी के घर का आधा हिस्सा शासकीय जमीन पर बना हुआ था एसडीओपी हिमाली पाठक ने बताया कि यह बच्ची ग्राम देवरी में अपनी अर्ध विक्षिप्त मां रामपति नाई के साथ अकेली रहती है जब वह आंगन में सो रही थी तब उसका पड़ोसी विनय तिवारी आया और उसने जबरन बच्ची को उठाकर कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया बच्ची के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के शिवलाल और राजपति आये तो विनय तिवारी वहां से भाग गया बच्ची की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है वही पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर पुलिस टीम ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर आरोपी के घर के आधे भाग को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |