Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मेले में लोक संस्कृति की दिखी झलक
देवदार के पेड़ों से घिरे वन में प्रतिवर्ष लगने वाला पौराणिक देव राणा मेला धूमधाम से मनाया गया इस दौरान मेले में रवांई घाटी की परंपरा और लोक संस्कृति की एक अलग झलक देखने को मिली देहरादून का देवराना मेला रवांई के अराध्यदेव रूद्रेश्वर का पौराणिक मेला है और 65 गांवों के आस्था का प्रतीक है देवराना मेले में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और रूद्रेश्वर महादेव से मन्नत मांगते हैं इसके अलावा मेले में रवांई का सुंदर परिधान पहनकर पुरुष और महिला मेले में पहुंचतें हुए तांदी नृत्य करते हैं.. वहीं रवांई घाटी के लोगों की ऐतिहासिक और पौराणिक देवराना मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग है लेकिन मेले को अभी तक राजकीय सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं देवराना मेले में पहुंची भाजपा महिला प्रवक्ता नेहा जोशी ने बताया कि वह देवराना घाटी में आकर बेहद खुश है और जल्द ही इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग को सरकार के सामने रखेंगी वहीं रुद्रेश्वर देवता मन्दिर के माली अमित नौटियाल देवराना ने कहा कि मेला पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और इस मेले को राजकीय मेला घोषित करना रवांई की जनता की महत्वपूर्ण मांग है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |