Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मुख्यमंत्री चौहान की मदद से बदली तक़दीर
भीख मांगने वाली महिला की किस्मत बदल गई जब उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से 50 हजार रुपये आर्थिक मदद मिल गई महिला ने इन पैसों से चाय नाश्ते की दुकान खोली जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया होटल खोलने वाली महिला का नाम जानकी बाई है जानकी बाई ने बताया की वह सड़कों पर भीख मांगकर पहले अपना जीवन यापन करती थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से उन्हें दुकान खोलने के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिली जिसके चलते उन्होंने गांव में ही सुंदर सा चाय नाश्ता का होटल खोला और उसका नाम मेरी नई पहचान लडली बहना की दुकान रखा जानकी बाई ने कहा की वह अन्य महिलाओं की मदद करेंगी जिससे कोई भी भीख न मांगे वही केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जानकी बाई की दुकान का उद्घाटन कर उसके हाथों से बने समोसे का स्वाद चखा साथ मे खटाई भी डलवाई केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना से आज जानकी बाई के जीवन मे बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है जानकी बाई के दो बच्चे है जिसके भरण पोषण के लिए जानकी बाई भिक्षा वृत्ति करती थी लेकिन प्रदेश सरकार के संज्ञान में आने के बाद अब जानकी बाई ने अच्छा होटल गांव मे खोला है इसके उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |