Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड के भाईजान इनदिनों अपने शो बिग बॉस ओटीटी 2 को ले कर बेहद सुर्खियों में चल रहे है इस रियलिटी शो का दूसरा वीकेंड का वार थोड़ी देर में स्ट्रीम होने वाला है। इससे कुछ देर पहले ही मेकर्स ने सुपरस्टार सलमान खान के आने वाले एपिसोड की कुछ झलकियां फैंस को दिखाई हैं। जिसमें सुपरस्टार सलमान खान घरवालों पर जमकर बरसते नज़र आरहे है ये प्रोमोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहे है बीता हफ्ता बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी हैपनिंग रहा। बीते हफ्ते जहां बिग बॉस के घर में आकांक्षा पुरी और जैड हदीद के बीच दिखाया गया लिप-किस काफी चर्चा में रहा तो वहीं, फलक नाज के 'गे' कमेंट पर भी लोगों का काफी गुस्सा फूटा था। इसके साथ ही बेबिका ध्रुवे और मनीषा रानी के बीच हुई भयंकर लड़ाई भी खासी सुर्खियों में रही।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |