Dakhal News
21 January 2025विवाह कार्यक्रम में सम्मान नहीं मिलने से हुए नाराज
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना में नेताजी को स्टेज पर सम्मान नहीं मिलने से नाराज हो गए यहीं नहीं नाराज होने के बाद धरने पर बैठ गए और रास्ते को जामकर योजना की पोल खोलने लगे सिंगरौली जिले के चितरंगी गांव में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 245 जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न हुई सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में जिले के सांसद,विधायक सहित विपक्ष के नेता भी सम्मिलित हुए लेकिन कार्यक्रम में विघ्न तब उत्पन्न हुआ जब कांग्रेस पार्टी के नेता को सम्मान नहीं दिया गया..और नेता जी गेट के सामने धरने पर बैठ गए कांग्रेस नेता अशोक सिंह पैगाम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां जो शादी हो रही है सीओ ने पैसे लेकर लोगों का नाम पात्र सूची में जोड़ा है और जिन लोगों ने पैसे नहीं दिए उनको अपात्र कर दिया गया।
Dakhal News
29 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|