Dakhal News
21 January 2025परिजनों ने बेटी पर कफन बांधकर कहा मर गई
कहते है बाप-बेटी का रिश्ता सबसे अनमोल होता है बेटी को एक बाप से ज्यादा कोई प्यार कर ही नहीं कर सकता है लेकिन वही बेटी जब पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर लेती है...तो इससे बुरा पिता के लिए कुछ नहीं हो सकता एक ऐसा ही मामला सामने आया है मंदसौर से जहां एक बेटी ने दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली... परिवार के बार-बार न मानने पर भी जब वह नहीं मानी तो पिता ने बेटी के सर पर कफ़न बांधकर उसे मरी हुई मान लिया दिल को आहात करने वाला यह मामला मंदसौर का है जहां कयामपुर गांव में रहने वाली आस्था सोनी की दोस्ती मुस्लिम युवक साहिल के साथ हुई और 1 साल पहले आस्था ने घर से भागकर साहिल के साथ निकाह कर लिया और शादी के वह बाद आस्था से अनन्या बन गई वही दूसरी और आस्था के पिता गोविंद सोनी ने बेटी के गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई एक साल बाद आस्था उर्फ़ अनन्या अपने शोहर के साथ थाने पहुंची और उसने अपने बयान दर्ज करवाए .की उसने अपनी मर्जी से साहिल के साथ निकाह किया है वही अनन्या के पिता गोविन्द भी परिवार के के साथ थाने पहुंचे उन्होंने अपनी बेटी को खूब समझाया लेकिन जब वह नहीं मानी तो गोविन्द ने थाने में ही बेटी को कफन ओढ़ाकर माला पहनाई और कहा की आज के बाद बेटी हमारे लिए मर चुकी है इसके बाद बेटी अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गई वही आस्था के पिता गोविन्द सोनी ने कहा की मेरी बच्ची जो कॉलेज पढ़ने जाती थी डेढ़ साल पहले, कॉलेज जाते हुए बस स्टैंड से उसका अपहरण हुआ या किसी के साथ भागी कुछ पता नहीं चला लड़की डेढ़ साल बाद अपना वकील लेकर नारगढ़ थाने पर प्रस्तुत हुई और उसने अपने कागज पेश किए जो मुझे मान्य नहीं है और ना ही समाज और धर्म को मान्य हैं और मैंने अपनी बेटी को वहीं से मृत मानते हुए, धर्म का कफन पहनाकर उसको अंतिम विदाई दी।
Dakhal News
27 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|