धामी के गृह क्षेत्र में नहीं हुआ अभी तक विकास

डांडो की डोली के सहारे पहुंची गर्भवती अस्पताल

विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ये खबर आप ही के लिए है इस खबर को देखने के बाद विचार कीजिये कि जब आपके इलाके में विकास की यह कहानी है तो बाकी उत्तराखंड का हाल कैसा होगा मुख्यमंत्री जी आपके इलाके में हालात इतने बदतर हैं कि एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए लकड़ी के डंडों पर कुर्सी को बांधकार महिला को अस्पताल पहुँचाया गया गर्भवती महिला के अस्पताल तक के इस सफर को देखेंगे तो आपके विकास के दावे एक कौन में पड़े नजर आएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी आपके विकास के दावों की पोल खोलती इन तस्वीरों को गौर से  देख  लीजिये ये तस्वीरें आपके इलाके के विकास की कहानी कह रही हैं जब आप अपने इलाके को ही  मूल भूत सुविधएं नहीं दे पाए हैं तो बाकी उत्तराखंड का हाल क्या होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है घनघोर पीड़ा और बेबसी के इस नाजारे को पहाड़ों में रहने वाले आये दिन भोगते हैं आप गौर से  देखिये आपने इतना विकास कर दिया है कि सड़कें तक नहीं है और एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए लकड़ी के डंडों पर कुर्सी को बंधा जाता है और फिर शुरू होता है अस्पताल पहुँचने का खतरनाक सफर खतरनाक भी इतना की आम आदमी की रूह काँप जाए ये मामला  चंपावत के झालाकुड़ी  का  है जहां ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को 4 किलोमीटर पैदल चलकर डोली के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जिसके बाद उसे  टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ईलाज हुआ मुख्यमंत्री जी आप  विकास के तमाम दावे कर ले लेकिन सच्चाई तो यह है कि आपके  के राज में आपका ही इलाका अविकसित बना हुआ है जनता के पास सिर्फ बेबसी है और आपके पास सिर्फ आश्वासन। 

Dakhal News 22 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.