Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सरकार से सनातन बोर्ड बनाने की मांग की
आदि पुरुष फिल्म के किरदारों और डायलॉग को लेकर जहां देश भर में लोगों में गुस्सा है वहीं संत समाज भी इस फिल्म से आहत हुआ है संत समाज ने सरकार से फिल्म पर बैन लगाने और सनातन परंपरा से भविष्य में खिलवाड़ न हो इसके लिए सनातन फिल्म बोर्ड बनाने की मांग की है आदि पुरुष फिल्म रिलीज होते ही विवादों के घेरे में है फिल्म के किरदारों और विवादित डायलॉग को लेकर इसका विरोध किया जा रहा है संत समाज भी इस फिल्म से काफी आक्रोशित नजर आ रहा है संतों ने सरकार से फिल्म पर बैन लगाने के साथ ही भविष्य में कोई सनातन परंपरा के विरुद्ध फिल्मों के माध्यम से खिलवाड़ न कर सके इसके लिए सनातन बोर्ड बनाने की मांग रखते हुए निरंजनी अखाड़े के महंत दर्शन भारती महाराज का कहना है कि जो भी सनातन परंपरा के ऊपर फिल्में और धारावाहिक बनाए जाते हैं उसकी निगरानी के लिए बोर्ड बने और उसमे साधु-संतों को रखा जाए इस मुद्दे पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने कहा कि आदि पुरुष फिल्म हिंदू संस्कृति के खिलाफ है फिल्म में रावण को चमगादड़ पर बैठा हुआ दिखाया गया है ये किसी भी शास्त्र में नहीं लिखा गया है कपिल मुनि ने कहा कि राम के चरित्र के साथ भी फिल्म में छेड़छाड़ की गई है सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए की सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कैसे मान्यता दे दी भविष्य में फिल्मों के माध्यम से हिंदू सनातन परंपरा का अपमान न हो इसके लिए सेंसर बोर्ड की जगह सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर आदियोगी महाराज का कहना है कि धर्म मजाक नहीं होता है सनातन परंपरा पर बनने वाली फिल्मों की निगरानी के लिए सनातन बोर्ड होना चाहिए जिसमें साधु संत रहे उनके देखने के बाद ही फिल्म को देश में दिखाने की अनुमति मिले।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |