
Dakhal News

प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में लगी हुई है और फिल्म ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। हालांकि, फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है। फिल्म 'आदिपुरुष' के कुछ डायलॉग को लेकर काफी विवाद हुआ और आखिरकार मेकर्स को डायलॉग बदलने का फैसला लेना पड़ा। फिल्म 'आदिपुरुष 'के डायलॉग मनोज मुंतशिरने लिखे हैं और इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मनोज मुंतशिर तमाम मीडिया संस्थानों से इस मुद्दे को लेकर बात कर रहे हैं। इसी बीच मनोज मुंतशिर ने कह दिया कि बजरंग बली भगवान नहीं है,भक्त हैं। हमने उनको भगवान बनाया बाद में क्योंकि उनकी भक्ति में वो पॉवर था।' मनोज मुंतशिर के इतना कहने पर लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। मनोज मुंतशिर की जमकर आलोचना हो रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'कोई इसे चुप करवाओ।' एक यूजर ने लिखा है, 'हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे, इस मूर्ख व्यक्ति के पास दिमाग नहीं है और ये रामायण के संवाद लिखा है।' एक यूजर ने लिखा है, 'इनकी जांच करवाओ।' एक यूजर ने लिखा है, 'इनको इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |