
Dakhal News

किसान की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन सेना ने अलकनंदा घाट पर एक दिवसीय राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का आयोजन किया इस दौरान अधिवेशन में किसान संगठनों ने एमएसपी पर गारंटी के लिए कानून लागू करने और बिजली दरों में कटौती करने उपज का सही दाम दिलाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की हरिद्वार में एक दिवसीय किसान राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान किसानों की 10 मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन सेना ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा किसानों की समस्याओं को बताते हुए भारतीय किसान यूनियन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार ने कहा कि सरकार किसानों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी पर गारंटी देने सहित किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि किसान चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भटक रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है महंगी बिजली की दरों और आसमान छूते डीजल के दामों की वजह से किसानों को खेती करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की नीतियों के चलते लघु और मझौले किसान सर्वाधिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं लेकिन सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |