Dakhal News
21 January 2025करोड़ों शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर हो रही तैयारियां अब अंतिम दौर में है प्रशासन ने बताया कि शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा से लेकर यातायात व्यवस्था और प्रसाद के लिए लगने वाले लंगर तक हर एक छोटी से छोटी जरूरत का इंतजाम प्रशासन ने किया है भगवान भोलेनाथ के भक्तों की फौज कावड़ यात्रा के लिए इस बार 4 जुलाई से धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचने शुरू हो जाएंगे ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन अपनी ओर से तैयारियों में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता इस बार 3 करोड़ से अधिक कावड़ियों के हरिद्वार आने की संभावना जिला प्रशासन द्वारा बताई जा रही है जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां अपने अंतिम दौर में है तैयारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इस बार कावड़ मेले को लेकर पहले की अपेक्षा और भी बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं कांवड़ पटरी पर इस बार कावड़ियों की सुविधा के लिए लाइट और पानी की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सुविधा भी कांवड़ पटरी पर दी जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि पहले की तरह इस बार भी शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होगी इसी के साथ सामाजिक संस्थाओं से भी अनुरोध किया जाएगा कि वो कांवड़ पटरी पर शिवभक्त कावड़ियों के लिए अपनी ओर से पुष्प वर्षा और उनके लिए लंगर लगाए ताकि शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न आए।
Dakhal News
17 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|