
Dakhal News

जिलाधिकारी रीना जोशी ने की बैठक की अध्यक्षता
बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बच्चों को मिल रही सुविधाओं की रिपोर्ट मांगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों पर विशेष ध्यान देने और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अभिभावकों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। पिथौरागढ़ में बाल संरक्षण समिति की बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों के लिए बने आश्रम पद्धति विद्यालय में सुविधाओं के अभाव के बारे में बताया गया कि एक सिंगल पलंग पर तीन-तीन बच्चे सो रहे हैं। पानी पीने की भी समस्या है। विद्यालय में बक्से और फर्नीचर भी टूटा- फूटा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने की बात कही.. बैठक में कार्यक्रम अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के प्रमाण पत्र भी बनाये जाने हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन बच्चों के प्रमाण पत्र बनाये जाने हैं। उनकी सूची उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को उपलब्ध करा दी जाय। ताकि उनके प्रमाण पत्र बन सके। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि वे जिले के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने और बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |