Dakhal News
21 January 2025
धमकी मिलने से संत समाज हुआ काफी आक्रोशित
लव जिहाद की कथित घटनाओं के खिलाफ उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में महापंचायत होनी थी। लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और इलाके में धारा 144 लगाकर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी। इस महापंचायत का समर्थन कर रहे देवभूमि रक्षा आभियान के संस्थापक और निरंजनी अखाड़े के संत स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद संत समाज में काफी आक्रोश है। उत्तरकाशी के पुरोला में महापंचायत को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। ओवैसी ने भी ट्वीट के माध्यम से महापंचायत पर रोक लगाने की मांग की है। महापंचायत का समर्थन कर रहे संत स्वामी दर्शन भारती का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। उनका सिर कलम करने वाले को पांच करोड़ रूपए का इनाम देने की घोषणा भी की गयी है। स्वामी दर्शन भारती ने कहा की वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं है। सनातन धर्म संस्कृति के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। वही ओवैसी को लेकर दर्शन भारती का कहना है कि उनके कहने से महापंचायत पर रोक नहीं लगेगी ना ही उत्तराखंड के लोग ओवैसी को जानते हैं। हम बस इतना जानते हैं की ओवैसी पाकिस्तान और जिहादियों का एजेंट है। स्वामी दर्शन भारती को मिली धमकी के बाद संत समाज भी काफी आक्रोशित नजर आ रहा है। स्वामी आदियोगी महाराज का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को खुलेआम धमकी देना यह निंदनीय बात है। इस तरह के जिहादी प्रवृत्ति के लोगों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। संत समाज हमेशा ही जिहादियों से युद्ध करता रहा है। संत समाज कभी झुका नहीं।
Dakhal News
15 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|