
Dakhal News

'आदिपुरुष' को मिली धांसू एडवांस बुकिंग
बाहुबली स्टार प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर निर्देशक ओम राउथ की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर इन दिनों खासा बज है। ये फिल्म 16 जून के दिन सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाली है। इससे पहले फिल्म ने थियेटर से बंपर कमाई करने का इशारा देना शुरू कर दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आनी शुरू हो चुकी हैं। जो इशारा देती है कि फिल्म थियेटर्स पर धमाकेदार ओपनिंग लेगी। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने देश की सभी नेशनल चेन्स पर शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज करवाई है। पिंकविला एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 3 बजे तक, निर्देशक ओम राउत और भूषण कुमार प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म आदिपुरूष ने अभी तक 3.50 लाख टिकिट्स की बिक्री कर दी है। ये आंकड़े पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोल्स से हासिल हुए हैं। ये आंकड़े ओपनिंग वीकेंड के लिए बुक हुए टिकट्स की बिक्री के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने पीवीआर थियेटर्स चेन में अभी तक सबसे ज्यादा टिकट्स एडवांस बुकिंग के जरिए बेचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर ने 1.77 लाख टिकट्स की बिक्री की है। जबकि, आइनॉक्स ने 1.05 लाख टिकट बेच डाले हैं। इधर, सिनेपॉलिस ने 73,000 टिकट्स की बिक्री ओपनिंग वीकेंड के लिए की है।सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक नेशनल चेन्स में हिंदी वर्जन का खासा दबदबा है। अकेले हिंदी थियेटर्स पर ही 2.30 लाख टिकट्स की बिक्री हुई है। जबकि, तेलुगु वर्जन की टिकट बिक्री 1.20 लाख टिकट्स की हुई है। ये आंकड़े बताते हैं कि दर्शक फिल्म आदिपुरुष के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म को अगर अच्छे वर्ड्स ऑफ माउथ मिलता है तो फिल्म शानदार कमाई करेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |