
Dakhal News

देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखंड की पहल
परीक्षा में पास होने के लिए पढ़ाई करने से आसान लोगों को नक़ल करे परीक्षा देना लगता हैं। लेकिन अब उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में नक़ल की तो आप क़ानूनी कार्यवाही के फेर में फंस सकते हैं। जी हाँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में लागु कर दिया हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून का पहला मुकदमा दर्ज हो गया हैं। आपको बता देना की उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में नक़ल करने के अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के अंतर्गत ज्वालापुर में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार में U.K.S.S.S.C द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर के केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर द्वारा शिकायत करने पर परीक्षा सेंटर पर एक परीक्षार्थी जिसके पास अंकित सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम-फरकपुर था। जिसका अनुक्रमांक-13 14 83 1156 का एडमिट कार्ड था वहां परीक्षा केंद्र पर आये इस परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड का मिलान परीक्षा उपस्थिति पंजिका तथा केंद्र सूची से करने पर उपरोक्त अनुक्रमांक पर परीक्षार्थी का नाम राहुल सैनी अंकित था। सूचना तत्काल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दी गई। परीक्षा समाप्ति के बाद आयोग प्रतिनिधि श्री पंकज सुंद्रियाल व मुझ केंद्र व्यवस्थापक को पता चला की अंकित सैनी नाम के व्यक्ति द्वारा अपने भाई राहुल सैनी के स्थान पर उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुआ हैं। जिसपर उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय अध्यादेश 2023 बनाम अंकित सैनी पर मामला पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |