Dakhal News
21 January 2025
यात्रियों से पार्किंग की परेशानियों का जायजा लिया
कांवड़ यात्रा को देखते हुए सड़कों पर ट्रैफिक की आ रही समस्याओं को हल करने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं ग्राउण्ड पर उतरकर हालात का जायजा लिया और ट्रैफिक की समस्याओं को हल करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। हरिद्वार में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसीलिए तो एसएसपी ने ट्रैफिक की समस्याओं का जायजा लेने के लिए स्वयं बाइक से पहुंच गए। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने यात्रियों से भी बात की यात्रियों ने ट्रैफिक गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग और रूट डायवर्जन जैसी समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया। समस्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पार्किंग फुल होने जाने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जल्दी ही इन सभी समस्याओं को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
Dakhal News
12 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|