Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नुसरत ने कहा- उन्होंने मुझ से पूछा तक नहीं
बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) का काफी चर्चा में है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के पहले पार्ट के हिट होने के बाद अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को लेकर कई अपडेट्स सामने आ चुके है। पहले ये फिल्म रिलीज डेट को लेकर काफी चर्चा में रही। फिर फिल्म के टीचर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इन सब के बाद अब आयुष्मान खुराना की फिल्म एक अलग वजह से चर्चा में आ गई है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ''ड्रीम गर्ल' में नजर आने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने फिल्म में न कास्ट करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।'ड्रीम गर्ल 2' फिल्म कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म एक बार फिर लोगों के दिल को जीतने आ रही है। लेकिन इस बार फिल्म में नुसरत भरूचा नहीं दिखाई देंगी। इस खबर ने नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना को साथ देखने का इंतजार कर रहे फैंस को दुखी कर दिया है। नुसरत भरूचा ने भी इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है। अभी हाल ही में जब ईटाइम्स से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस नुसरत भरूचा से पूछा गया कि आपको फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नहीं कास्ट किया गया, तब एक्ट्रेस ने कहा कि, 'ये सवाल आप मेकर्स से पूछ लिजिए। मेरे आप उनसे पूछने मेरी दिल से कोई इच्छा नहीं है। उन लोगों ने मुझे फिल्म में नहीं लिया कोई बात नहीं। इसको मैंने स्वीकार कर लिया और आगे बढ़ गई।' नुसरत भरूचा के इस बयान ने साफ कर दिया की वो अपना मर्जी से फिल्म से बाहर नहीं गई हैं।आयुष्मान खुराना की लीड रोल वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' की अभी तक एक बार रिलीज डेट में बदलाव किया जा चुका है। पहले फिल्म को जुलाई में रिलीज किया जाना था, अब 25 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |