Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हरिहर तीर्थ धाम में भक्त करेंगे चारों धाम के दर्शन
राम राजा पहाड़ पर भव्य और दिव्य हरिहर तीर्थ स्थल का निर्माण होने जा रहा है इस तीर्थस्थल के बनने से भक्त चरों धाम और देश विदेश में स्थित देवी देवताओं के दर्शन एक ही स्थान पर कर सकेंगे इस तीर्थस्थल के लिए 12 जून को भूमि पूजन होने जा रहा है कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में स्थित राम राजा पहाड़ विश्व पटल पर अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहा है यहां निर्माण होने वाले भव्य हरिहर तीर्थ धाम में चार धाम द्वादश ज्योतिर्लिंग श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा भगवान परशुराम की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा नदी किनारे निषादराज की प्रतिमा शबरी माता का मंदिर भव्य राम मंदिर का निर्माण और नौ देवियों की मूर्ति सहित देश विदेश में स्थित दिव्य देवालय को एक ही स्थान पर हरिहर तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है हरिहर तीर्थ निर्माण के लिए भूमिपूजन 12 जून को होगा जिसके साक्षी जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी स्वामी अवधेशानंद गिरि महराज जी प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी जी सहित अलग अलग पीठों के पीठाधीश्वर और संत होंगे 51 हजार कलशों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी हरिहर तीर्थ धाम का निर्माण विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के संकल्पों का परिणाम है जिसका भक्तों को लाभ मिलेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |