
Dakhal News

32 साल बाद बनेगी अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी
सिनेमा की दुनिया के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। दोनों के फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को फिल्मी पर्दे पर बार-बार देखना चाहते हैं। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक साथ 'हम', 'अंधा कानून' और 'गिरफ्तार' जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, बीते तीन दशकों से दोनों स्टार्स ने एक साथ फिल्में नहीं की हैं। अब जो खबर आ रही है कि उसे सुनकर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों स्टार्स एक बार फिर फिल्म में नजर आएंगे। अगर ये खबर सच निकलती है तो दोनों अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 32 साल बाद साथ में फिल्म करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक बार फिल्म में काम करते नजर आएंगे। दोनों सितारे करीब 32 साल बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म 'जेलर' और फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग के बाद रजनीकांत डायरेक्टर टीजे ग्नानवेल की फिल्म 'जय भीम' पर काम शुरू करेंगे। ये रजनीकांत की 170वीं फिल्म है और इसे 'थलाइवर 170' कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 'थलाइवर 170' में अमिताभ बच्चन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। ये प्रोजेक्ट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के एक्टर चियान विक्रम को ऑफर किया गया था। लेकिन अब फिल्म रजनीकांत और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। 'थलाइवर 170' की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस फिल्म के अलावा फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन को फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत पार्ट-1' में भी नजर आएंगे। फिल्म अमिताभ बच्चन डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 84' में दिखाई देंगे और वह इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, रजनीकांत की पाइपलाइन में भी कई फिल्में हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |