उत्तराखंड में पिरान कलियर दरगाह का कार्यक्रम
उत्तराखंड में  पिरान कलियर दरगाह का कार्यक्रम

 

सर्व धर्म सम्मेलन के तहत सूफी संत रखेंगे विचार

 

देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस वक्त लव जिहाद और लैंड जिहाद का मुद्दा गरमाया हुआ है और इससे जुड़े कई मामले सामने आने के बाद लोगों में अधिक आक्रोश भी है। ऐसे में ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की ओर से पिरान कलियर शरीफ दरगाह में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की एकता और गंगा जमुनी तहजीब को लेकर  सूफी संत अपने विचार रखेंगे। हरिद्वार पिरान कलियर शरीफ दरगाह के एजाज साबरी सज्जादानशीन का कहना है कि ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की ओर से  पिरान कलियर शरीफ में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों मे प्यार का पैगाम पहुंचाना है। वहीं इस कार्यक्रम में देशभर के सूफी संत .धर्मगुरु अपने विचार रखेंगे। इसके माध्यम से गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इस मामले पर हनुमान मंदिर के रुड़की पिठाधिश्वेर आचार्य रजनीश शास्त्री का कहना है कि उत्तराखंड में ये पहला प्रयास है। सर्व धर्म सम्मेलन के माध्यम से सभी धर्मों के धर्माचार्य अपने-अपने विचार इसमें रखेंगे। इससे लोगों को जानकारी प्राप्त होगी। क्योंकि लड़ाई झगड़े से कुछ हासिल नहीं होता शांति के मार्ग से ही सभी बातों का हल निकलता है। 

Dakhal News 10 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.