Dakhal News
21 January 2025
सर्व धर्म सम्मेलन के तहत सूफी संत रखेंगे विचार
देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस वक्त लव जिहाद और लैंड जिहाद का मुद्दा गरमाया हुआ है और इससे जुड़े कई मामले सामने आने के बाद लोगों में अधिक आक्रोश भी है। ऐसे में ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की ओर से पिरान कलियर शरीफ दरगाह में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की एकता और गंगा जमुनी तहजीब को लेकर सूफी संत अपने विचार रखेंगे। हरिद्वार पिरान कलियर शरीफ दरगाह के एजाज साबरी सज्जादानशीन का कहना है कि ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की ओर से पिरान कलियर शरीफ में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों मे प्यार का पैगाम पहुंचाना है। वहीं इस कार्यक्रम में देशभर के सूफी संत .धर्मगुरु अपने विचार रखेंगे। इसके माध्यम से गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इस मामले पर हनुमान मंदिर के रुड़की पिठाधिश्वेर आचार्य रजनीश शास्त्री का कहना है कि उत्तराखंड में ये पहला प्रयास है। सर्व धर्म सम्मेलन के माध्यम से सभी धर्मों के धर्माचार्य अपने-अपने विचार इसमें रखेंगे। इससे लोगों को जानकारी प्राप्त होगी। क्योंकि लड़ाई झगड़े से कुछ हासिल नहीं होता शांति के मार्ग से ही सभी बातों का हल निकलता है।
Dakhal News
10 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|