
Dakhal News

एक हफ्ते चलेगी करण-द्रिशा की शादी की रस्में
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल इन दिनों अपकमिंग मूवी 'गदर 2' के कारण काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह मूवी इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी, जिसे लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड हैं। लेकिन 'गदर 2' की रिलीज से पहले सनी देओल के घर में शहनाइयां बजने वाली हैं। दरअसल, सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खास बात तो यह है कि उनकी शादी इसी महीने होगी, जिसे लेकर खुद सनी देओल भी खूब एक्साइटेड हैं। सनी देओल के बेटे करण की शादी से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी की रस्में लंबी चलने वाली हैं। करीब तीन दिन तक करण और द्रिशा की शादी के फंक्शन होंगे। खास बात तो यह है कि यह सभी कार्यक्रम धर्मेंद्र के बड़े से घर पर होंगे। खबरों की मानें तो करण देओल और द्रिशा आचार्या 18 जून को परिवार और खास दोस्तों के बीच सात फेरे लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है, "करण और दिशा की शादी 18 जून को परिवार के बीच ही होगी। ये एक हफ्ते तक चलने वाला फंक्शन होगा। सनी देओल भले ही अपने काम में बिजी हैं, लेकिन वह बेटे की शादी के लिए खूब एक्साइटेड हैं।" सनी देओल से जुड़े सूत्रों ने करण देओल की शादी में होने वाले फंक्शन की भी जानकारी दी। सूत्रों ने इस सिलसिले में कहा, "संगीत, मेहंद और हल्द 15 जून और 17 जून को होंगे। कपल के फेरे 18 जून को होंगे। देओल परिवार ने शादी के बाद एक रिसेप्शन भी प्लान किया है, जिसमें इंडस्ट्री के खास दोस्त आमंत्रित होंगे।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |