
Dakhal News

अब बोले- तो क्या ऐसे ही मर जाएं?
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। खासकर अपनी दूसरी शादी के लिए आशीष विद्यार्थी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आशीष विद्यार्थी ने 57 वर्ष की उम्र में रुपाली बरुआ के साथ सात फेरे लिए थे। इसके बाद से ही वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने न केवल उन्हें दूसरी शादी के लिए ट्रोल किया, बल्कि उनकी उम्र का भी मजाक बनाया। लोगों से मिली इस नफरत पर अब आशीष विद्यार्थी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या हम ऐसे ही मर जाएं? आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लोगों ने उन्हें दूसरी शादी के लिए तरह-तरह के टैग दिये और उन्हें 'बुड्ढा' व 'खूसट' भी कहा। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "मैंने बुड्ढा, खूसट जैसे कई अभद्र शब्द पढ़े। लेकिन इन सबमें सबसे मजेदार पता है क्या है कि ये कमेंट हमारे जैसे लोगों के बीच से ही आए हैं। जो भी लोग ये सब कह रहे हैं, उन्हें बता दूं कि वो अपने से बड़े पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं। ऐसा करके हम अपने आपको ही डर में धकेल रहे हैं, क्योंकि एक न एक दिन हम बूढ़े जरूर होंगे।" आशीष विद्यार्थी यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "हम अपने आपसे कह रहे हैं, 'अरे सुनो, ये चीज मत करो क्योंकि तुम बूढ़े हो गए हो।' तो इसका मतलब ये है कि हम ऐसे ही उदास होकर मर जाएं। अगर कोई आगे बढ़ना चाहता है तो क्यों नहीं?" आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रोल्स को आड़े हाथों लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, "इनमें से कोई भी मेरी देखभाल के लिए नहीं आने वाला है। हर किसी को अपने लिए कुछ करने का अधिकार है, क्योंकि अंत में इंसान को उसकी खुशी ही चुननी चाहिए।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |