
Dakhal News

धीरेंद्र शास्त्री की दीवानी हैं शिवरंजनी तिवारी
बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री को अपना प्राणनाथ बताने वाली शिवरंजनी तिवारी गंगोत्री से कलश लेकर पैदल बागेश्वर धाम के लिए निकल चुकी हैं। माना जा रहा है कि शिवरंजनी बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की दुल्हनिया बनने का सपना संजोये हुए हैं। शिवरंजनी का कहना है इस सब का खुलासा 16 जून को उनके बागेश्वर धाम पहुँचने पर होगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पसंद करने वालों की बड़ी संख्या हैं। ऐसे में बागेश्वर वाले कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री की शादी की भी चर्चा खूब होती है। अब खबर है शिवरंजनी तिवारी नाम की लड़की ने बाबा बागेश्वर से शादी का मन बनाया है। शिवरंजनी तिवारी बाबा से शादी करने के लिए वे गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम के लिए पैदल ही निकल पड़ी हैं। वह 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचनेगी। धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड में हैं। बागेश्वर धाम के मुखिया धीरेंद्र शास्त्री से शादी की ख्वाहिश रखने वाली शिवरंजनी तिवारी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. वह एमबीबीएस की छात्रा है। इसके साथ ही वह एक यूट्यूबर और भजन सिंगर भी हैं। वह मध्यप्रदेश के सिवनी की रहने वाली हैं। वे बाबा के लिए वे सिर पर गंगाजल लेकर गंगोत्री से पैदल ही चली हैं शिवरंजनी के साथ उनके पिता और भाई भी पैदल चल रहे हैं। शिवरंजनी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बाबा बागेश्वर उनसे जरूर मिलेंगे। शिवरंजनी तिवारी धीरेंद्र शास्त्री से शादी के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब देती हैं। शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री को अपना प्राणनाथ बताया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 से ही मैं उन्हें इसी नाम से पुकारती हूं, जब मैं पहली बार उनसे जुड़ी थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |