
Dakhal News

बोलीं- 'तारीफ सुन-सुनकर हो गई हूं परेशान'
साल 2007 में रिलीज हुई करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जब वी मेट' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में 'गीत' के किरदार में करीना दर्शकों के जेहन में बस गई थीं। लेकिन हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि वह बार-बार गीत की तारीफ सुन- सुनकर थक गई हैं और उन्हें अब ऐसा महसूस हो रहा है कि उनकी दूसरी परफॉर्मेंस को अनदेखा और अंडररेट किया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने 'जब वी मेट' में उनके आइकॉनिक किरदार 'गीत' से उनके अन्य किरदारों की तुलना करने पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बताया, "बेशक इन किरदारों की तुलना हमेशा पू और गीत से की जाएगा, वह आइकॉनिक थे और ये बात मैं समझती हूं। हर कोई तुलना करेगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को चमेली, ओमकारा, युवा और हीरोइन के बारे में भी बात करनी चाहिए, इन फिल्मों में मेरी परफॉर्मेंस को काफी अंडररेट किया गया है। लोग इनके बारे में बात क्यों नहीं करते?" एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी फिल्म 'जब वी मेट' को 'घर की खिचड़ी' बताया। उन्होंने कहा, "बेशक, जब वी मेट 'घर की खिचड़ी' है। आप इसे बार-बार देखते है और इसमें हमेशा कुछ नया होता है। यह कोई पुरानी फिल्म नहीं लगती। हालांकि यह काफी दुर्लभ है क्योंकि जब भी आप इसे देखते हैं तो ऐसा लगता है कि मानो पहली बारदेख रहे हो। यह केवल एक चरित्र है।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |