Dakhal News
21 November 2024साउथ सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म बाहुबली सीरीज ने देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया था। फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अभी भी भारी क्रेज है। इस बीच इस फिल्म को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए पूरे 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इतना ही नहीं, दावा है कि फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने पूरे 24 फीसदी की ब्याज पर लिया था। फिल्म निर्माता ने ये लोन अपनी फिल्म बाहुबली के निर्माण को भव्य बनाने के लिए लिया था। इस फिल्म को पूरा करने में निर्माता को पूरे साढ़े 5 साल लगे थे। साउथ फिल्मों के ट्रेड पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी। अब इस खबर के बाद इंडस्ट्री में हलचल मचने लगी है। लोग इस दावे पर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं। ग्लूट.कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली को रामोजी राव ने फंड किया था। जबकि, फिल्म का दूसरा भाग पूरी तरह से फिल्म के ऑरिजनल प्रोड्यूसर शोभु यरलगदा और प्रसाद देवीनेनी ने इसे फंड किया था। ऐसे में हैरानी इस बात की है कि निर्देशक राजामौली भला 400 करोड़ रुपये का लोन क्यों लेंगे जबकि, वो इस फिल्म के सिर्फ निर्देशक थे।अब ये बात कितनी सही है और कितनी गलत? ये संशय का विषय है। इस बीच निर्देशक एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म की तैयारी में हैं। निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली के बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर दी है। इस फिल्म के सुपरहिट गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड तक से सम्मानित किया गया था। इसके बाद निर्देशक एसएस राजामौली टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म को भी विशाल स्तर पर बनाया जाना है। इन दिनों निर्देशक इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में बिजी हैं। फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग भी शुरू नहीं हो पाई है।
Dakhal News
4 June 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|