Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इस अंदाज में नजर आए एक्टर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर की इस फिल्म के सेट से वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिससे फैंस का एक्साइटमेंट डबल हो जाता है। बीते दिनों फिल्म 'एनिमल' के सेट से रणबीर का फोटो और वीडियो सामने आया था जिसमें वह गैंगस्टर की तरह नजर आ रहे थे। अब रणबीर कपूर का एक वीडियो तेजी से वायर हो रहा है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म 'एनिमल' के सेट का वीडियो है। बताते चलें कि रणबीर कपूर पिछली बार मार्च, 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था। अब रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर फैमिली की है। जिसमें अनिल कपूर पिता हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और शक्ति कपूर भी नजर आएंगे। संदीप वंगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनने वाली रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |