Dakhal News
बॉलीवुड फिल्म स्टार विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म जरा हटके जरा बचके आखिरकार थियेटर पहुंच चुकी है। इस फिल्म को रिलीज हुए एक दिन हो चुका है और फिल्म की पहले दिन की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ चुके हैं। कोरोना काल के बाद बदले दर्शकों के मिजाज के उलट ये हल्की-फुल्की कॉमेडी से भरी फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसके लिए थियेटर्स तक दर्शकों को खींचना एक टेढ़ी खीर नजर आ रहा था। फिल्म के पहले दिन के कारोबार को लेकर तमाम अटकलों का बाजार गर्म था। इस सबके बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म दर्शकों का प्यार जीतने में सफल रही है। फिल्म के कारोबार के ताजा आंकड़े यही गवाही दे रहे हैं।सामने आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म स्टार विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन धुआंधार कमाई करते हुए अपने खाते में पूरे 5.49 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। ये आंकड़े उम्मीद के कहीं बेहतर बताए जा रहे हैं। कई लोगों का अनुमान था कि ये फिल्म पहले दिन करीब 2 करोड़ रुपये की रेंज में कारोबार करेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। फिल्म को बेहतरीन एडवांस बुकिंग मिली थी। जिसके जरिए ही फिल्म कथित तौर पर करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई हासिल कर चुकी थी। फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। साथ ही फिल्म क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छी कमाई करने में सफल होगी। यहां देखें सामने आए ताजा आंकड़े।बता दें कि इस फिल्म को निर्माता दिनेश विजान के बैनर मैडॉक तले बनाया गया है। फिल्म निर्माता दिनेश विजान अपनी मिड साइज बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जो काफी सफल रही। दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर के तले स्त्री, हिंदी मीडियम, मिमी और बाला जैसी कई हिट फिल्में दर्शकों का दिल जीत चुकी है। इस फिल्म को भी मेकर्स ने काफी कम बजट में बनाया है। फिल्म को बनाने में निर्माता ने कथित तौर पर कुल 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म आसानी से अपनी लागत थियेटर से वसूल कर लेगी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |