Dakhal News
आमिर ने कहा 'इमोशनली तैयार नहीं हूं...'
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से बड़े पर्दे से नदारद हो गए हैं। दरअसल आमिर खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी, जिसका आमिर को बड़ा झटका लगा था क्योंकि यह फिल्म एक्टर का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस फिल्म के पिटने के बाद आमिर खान ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया था। हालांकि हाल ही में एक्टर आमिर खान गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के साथ फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3) की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। इस दौरान जब एक्टर से फिल्मों में वापसी करने को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि फिल्हाल वह किसी भी फिल्म के लिए तैयार नहीं हैं।एक्टर आमिर खान ने कहा, "वैसे तो आज हमें केवल 'कैरी ऑन जट्टा 3' के बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन क्योंकि आप सभी इतने उत्सुक हैं तो चलिए मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं। मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है। मैं अभी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। मैं इसके बारे में अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं अभी यही करना चाहता हूं। जब मैं भावनात्मक रूप से तैयार हो जाऊंगी, तो मैं निश्चित रूप से फिल्म करूंगा।"
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |