Dakhal News
21 January 2025प्रधानमंत्री मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया
नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मोदी ,गांधी को नमन कर हवन में बैठे, सेंगोल को साष्टांग प्रणाम कर स्पीकर की चेयर के पास स्थापित किया मोदी ने कहा संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है विधिवत हवन और मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया इससे पहले पूजन के बाद तमिलनाडु के मठों से आए अधीनम ने PM मोदी को सेंगोल सौंपा प्रधानमंत्री ने साष्टांग प्रणाम के बाद इसे संसद में स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला उनके साथ मौजूद थे सेंगोल स्थापना के बाद PM मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया, जो संसद के निर्माण में शामिल थे इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई प्रार्थना सभा में केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे इससे पहले PM मोदी सुबह साढ़ेसात बजे संसद पहुंचे और सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और फिर पूजन में शामिल हुए हवन-पूजन और सेंगोल स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।
Dakhal News
28 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|