
Dakhal News

कुलदेवी की पूजा के लिए देशभर से समाज जन पहुंचे
शिवना नदी के बीच में दशोरा समाज की कुलदेवी विराजित है। साल में एक बार यहाँ पर देशभर से दशोरा समाज के लोग पहुंचते है और कुलदेवी की पूजा अर्चना करते है। इस बार भी दशोरा नागर समाज के लोगों ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए। कुलदेवी की पूजा अर्चना की। बड़ी संख्या में दशोरा ब्राह्मण समाज के पुरुष और महिलाएं शिवना नदी के बीच में नाव से पहुंचे और अपनी कुल देवी की पूजा अर्चना की सभी लोगों को प्रशासन की देखरेख में नाव में बैठकर कुल देवी के समक्ष पहुंचाया गया। वही श्रद्धालु आनंद दशोरा ने बताया की 1300 ईस्वी में अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण किया था। तब उस क्रूर मुस्लिम शासक ने लाखो की संख्या में दशोरा ब्राह्मण समाज के लोगों को मौत के घाट उतार कर शिवना नदी में लाशों को फेंक दिया गया था अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण से जो लोग बच गए। वे सभी देश के अलग अलग राज्यों में अपना रोजगार स्थापित कर सरकार की मूल धारा में शामिल हुए। तब से लेकर आज तक दशोरा समाज के लोग कुलदेवी की पूजा-अर्चना करने यहां पहुंचते है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |