
Dakhal News

बस में सवार यात्रियों में से 4 की हुई मौत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहना सम्मलेन कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम के लिए हितग्राहियों को लेकर जा रही बस पलट गई। बस पलटने से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई। व दर्जनों लोग घायल हो गए। ये हादसा उमरिया नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर हुआ। बताया जा रहा है की बस भतौरा गांव से लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल जा रही थी। घाघरी ओवरब्रिज पर दो पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। व दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की उन्होंने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और मामूली घायलों को 10-10 हजार रुपए की मदद देने का वादा किया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |