Dakhal News
21 January 2025मसूरी शहर के माधव था बचपन से सपना
मसूरी के युवक माधव भारद्वाज ने सिविल सेवा परीक्षा में 536 रैंक लेकर सफलता हासिल की हैं। उनकी इस उपलब्धि से मसूरी का नाम तो रौशन हुआ ही हैं साथ ही परिवार में खुशी की लहर छा गई हैं। UPSC का रिजल्ट आते हैं माधव के घर में खुशियों की लहार आ गयी। माधव को 536वि रैंक हांसिल हुई। मसूरी के युवक माधव भारद्वाज ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि उन्होंने 2020 से तैयारी शुरू कर दी थी और गत वर्ष तीन नंबर काम होने की वजह से वे परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। मगर दूसरी बार परीक्षा दी और सफल हो गया जिससे बहुत खुश हूं। उन्होने कहा कि मेरे पिता लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्य करते थे और बचपन से लक्ष्य बनाया था कि सिविल सेवा में जाना है। जिसके लिए कड़ी मेहनत की यह परीक्षा कड़ी है। लेकिन पूरी तैयारी की इसके लिए पहले करियर सेट किया और माधव ने बताया उन्हेने पहले इंजीनियरिग की फिर एमबीए किया और जॉब शुरू की इसके साथ ही सिविल सेवा की तैयारी भी शुरू कर दी। वही माधव भारद्वाज के पिता राम कुमार भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने ही माधव को गाइड किया। क्योंकि मैं लबासना में रिसर्च एसोसिएट के पद पर नौकरी करता था बाद में सलाहकार के पद पर रहा तो देखता था कि देश के विभिन्न राज्यों के बच्चे यहां आ रहे हैं तब लगा कि मसूरी से भी यहां आना चाहिए।
Dakhal News
24 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|