Dakhal News
250 लोगों को लेकर पहुंच गए थे पिता
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अपने नशीली आंखों से हसीनाओं के दिलों के चुराने वाले अजय देवगन एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्में भी कर चुके हैं। 2 अप्रैल 1969 में स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन के घर में जन्में अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से अजय देवगन सुपरस्टार बन गए थे। यह एक्शन ड्रामा फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि फिल्मों में एक्शन करके वाहवाही लूटने वाले अजय देवगन ने अपनी कॉलेज लाइफ में भी काफी एक्शन किया, जिसके कारण एक बार गुस्साई भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई की थी। जी टीवी को एक इंटरव्यू के दौरान खुद अजय देवगन ने यह किस्सा सुनाया था। एक्टर ने बताया था कि उनके पास एक जिप थी, जिससे वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल जाया करते थे। फिल्मों में एंट्री से पहले एक बार अजय देवगन अपने दोस्त साजिद खान के साथ जिप में सवार होकर घूमने निकले। इस दौरान जब अजय हॉलिडे होटल के पास एक संकरी गली में गाड़ी चला रहे थे तो एक बच्चा था, जो पतंग के पीछे भाग रहा था, वह जीप के सामने आ गया। अजय ने तुरंत ही ब्रेक लगा दिया। इस हादसे में बच्चे को कोई चोट नहीं आई लेकिन वह डर के मारे रोने लगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |