Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मां मंजरी को भी देगा करारा जवाब
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों फैमिली ड्रामा थोड़ा कम हो गया है। प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर इस सीरियल में कहानी अब हैप्पी-हैप्पी चल रही है। सीरियल में अबीर पूरी तरह ठीक हो गया है और अभिमन्यु भी अक्षरा से हर चीज अच्छी तरह डील कर रहा है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अक्षरा और अभिनव दोनों अभिमन्यु का धन्यवाद करते हैं क्योंकि उसने अबीर की सर्जरी को अच्छे से पूरा किया है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में एक नया मजेदार ट्विस्ट देखने के लिए मिलेगा। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु अक्षरा और अभिनव के हाथ में अबीर के डिस्चार्ज पेपर्स दे देता है और उन्हें ये भी बताता है कि अबीर इन दिनों क्या खा सकता है और क्या नहीं खा सकता। इसके बाद अक्षरा अपने बेटे को लेकर गोयनका हाउस पहुंच जाती है, जहां पर हर कोई उसका ध्यान रखता है। इसी मौके पर अबीर कसौली जाने की जिद्द कर बैठता है। वह कहता है कि वह एक बार कसौली जाना चाहता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |