
Dakhal News

कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
टीवी इंडस्ट्री से एक के बाद एक लगातार दुखभरी खबरें सामने आ रही हैं। वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) की मौत के बाद अब खबर है कि एक्ट्रेस नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का निधन हो गया है। 50 साल के नितिश पांडे का 23 मई की रात को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। इस खबर से फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी नितेश को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। क्योंकि किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं है कि नितेश अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। नितेश पांडे के निधन की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने की है। सिद्धार्थ ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि नितेश पांडे इस दुनिया में नहीं रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे, वहां रात के करीब 1.30 बजे एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। इस खबर से नितेश के परिवार को बड़ा झटका लगा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |