शिवराज ने अवैध कालोनियों को कर दिया वैध
शिवराज ने अवैध  कालोनियों को कर दिया वैध

 

शिवराज ने कहा कालोनियां अब अवैध नहीं रही

 

 

मध्य प्रदेश में दिसंबर 2022 तक की अवैध कॉलोनियां वैध की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की मैं मानता हूं कि जब ये कॉलोनियां बन रही थीं, तब ध्यान देना चाहिए था कि ये वैध बन रही हैं या अवैध। जब यह बन गई है और इतना समय हो गया है। तो कॉलोनियों में रहने वाले भाई-बहनो का इसमें क्या दोष है। यह सभी कालोनियां अब से वैध होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हमने जिस जमीन पर अपना घर बनाया है। क्या वह जमीन हमने कोई गलत कमाई से खरीदी है। हमने अपने खून पसीने की कमाई से अपना आशियाना बना लिया। तो उसको क्यों अवैध कहा जा रहा है। यह तो सरासर नाइंसाफी है। मुख़्यमंत्री चौहान ने कहा की सोच - सोच का अंतर है। एक तरफ हम गांव में मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना चला रहे हैं और जिनके पास रहने के लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है। उनको रहने के लिए निशुल्क जमीन का टुकड़ा दे रहे हैं और दूसरी तरफ हम जिन्होंने जिंदगी भर की कमाई लगाकर अपना मकान बनाया है उन्हें अवैध ठहरा रहे हैं। यह अवैध ठहराने का निर्णय ही अवैध है, इस निर्णय को मैं समाप्त करता हूं। जब हम गांव की जनता के साथ अन्याय नहीं कर रहे। तो फिर हम शहर की जनता के साथ अन्याय कैसे कर सकते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हम इन अवैध कॉलोनियों को वैध कर रहे है। अब आपको बिल्डिंग परमिशन, बैंक लोन की पात्रता मिल जाएगी। सभी कॉलोनियों में रहवासी संघ का गठन कराएं। सुविधाएं ठीक ढंग से देने में सरकार का सहयोग करे। नगर निगम, पालिका इन रहवासी संघ को सहयोग करें। 

Dakhal News 23 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.