
Dakhal News

विनोद तिवारी बोले मैंने कन्वर्जन पर फिल्म बनाई
दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान विनोद तिवारी ने कहा, "देखिए, मैं तो यही कहूंगा की मेरी फिल्म सिर्फ केरल नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया भर की कहानी थी। शायद उस वक्त सरकार को लगा हो कि उस वक्त चुनाव नहीं थे, तो इस फिल्म का समर्थन क्यों करें।लड़कियां तो आज भी लव जिहाद और धर्मांतरण की वजह से फंस रही हैं। हमारी फिल्म के साथ भेदभाव हुआ। अब चुनाव आ रहा हैं तो आपने इस मुद्दे से जुडी फिल्म को समर्थन दे दिया, इस हिसाब से हमारी फिल्म में क्या गलत था विनोद ने आगे कहा, 'मैंने तो फिल्म को टैक्स फ्री करने जैसी बातें भी नहीं की थी, मैं सिर्फ स्क्रीन चाहता था ताकि लोग फिल्म को देखे। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर को डरा कर रखा था। मुंबई के कुछ लोग आज भी मुझसे कहते हैं कि उन्हें आदेश दिया गया हैं कि फिल्म रिलीज ना हो, वरना हिन्दू-मुस्लिम दंगा हो जाएगा।मुझे लगता हैं कि विपुल अमृतलाल शाह ने मेरी ही फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया, वह भी उसी हैशटैग #saveourdaughter का इस्तेमाल करके। दुख तो बहुत होता हैं कि भला हमारे साथ ऐसा क्यों हुआ।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |