Patrakar Priyanshi Chaturvedi
एसएस राजामौली को लगा बड़ा झटका
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म 'आरआरआर (RRR)' में विलेन के रोल में नजर आए आयरशि एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है। केवल 58 साल की उम्र में स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) ने दुनिया को अलविदा कर दिया। एक्टर की टीम ने रे स्टीवेन्सन के निधन की पुष्टि की है। रे स्टीवेन्सन की मौत से फिल्म इंडस्ट्री बड़ा झटका लगा है। 'आरआरआर' फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट कर एक्टर की मौत पर अपना दुख प्रकट किया है।एसएस राजामौली ने रे स्टीवेन्सन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "शॉकिंग, इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। रे सेट पर अपने साथ काफी ऊर्जा और जीवंतता लेकर आए। यह बहुत ही संक्रामक था। उनके साथ काम करने में परम आनंद की अनुभूति हुई। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।"
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |