Dakhal News
19 September 2024
कमलनाथ ने लगाए वीडी शर्मा पर आरोप, वीडी शर्मा ने दिया कमलनाथ को चेलेंज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर 1984 के सिख दंगों को भड़काने का आरोप भारतीय जनता पार्टी लगा रही है। इन आरोपों को लेकर कमलनाथ ने कहा की सिख दंगों के इतने साल हो गए हैं। कोई भी एफआईआर मेरे ऊपर नहीं हुई है। दंगों की जांच करने वाले आयोग ने भी मुझे क्लीन चिट दे दी है। फिर भी भाजपा के नेता झूठ बोल कर अपने पापा छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिख दंगों के आरोपों निराधार बताया। कमलनाथ ने कहा की मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई। परंतु बीडी शर्मा अपने दो नंबर के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं की मशीन है। झूठ बोलने की मशीन है और उन्हें लगता है कि इस प्रकार के इवेंट करने से जनता गुमराह हो जाएगी।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिख दंगों के मामले में खुद को बेकसूर बताने के साथ मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर ही आरोप लगा दिए। इस पर वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती है। मेरे खिलाफ एक भी सबूत लाकर कर बताएं। वीडी शर्मा किसान का बेटा है। सामान्य परिवार से है। आप छिंदवाड़ा गरीब आदिवासियों का हक मारकर पर अरबपति बने है। नहीं तो कमलनाथ जी आप बता दो 1984 के दंगों में आप की क्या भूमिका है। आयोग ने आपको सस्पेक्टेड क्यों माना है,देश जानना चाहता है।
Dakhal News
22 May 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|