Dakhal News
21 January 2025
मिश्रा ने कहा देश और दल में कब अंतर समझेंगे नाथ
एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की जब अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी का ऑटोग्राफ मांगा और जब पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए तब पूरा देश गर्व महसूस कर रहा था। लेकिन तब भी यह कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर रहे थे। पता नहीं कब कमलनाथ और उनकी पार्टी के नेता देश और दल में अंतर समझ पायेंगे। कांग्रेस की मानसिकता अब सिर्फ दलगत राजनीति ही रह गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी का ऑटोग्राफ मांगा और जब पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए तब पूरा देश गर्व महसूस कर रहा था। लेकिन तब भी यह कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर रहे थे। पता नहीं कब कमलनाथ और उनकी पार्टी के नेता देश और दल में अंतर समझ पायेंगे। मिश्रा ने कहा जिन्होंने कभी तीर्थ यात्रा की कल्पना भी नहीं की थी। सरकार ने उन्हे हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई और यह सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण ही संभव हो पाया है। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा शिवराज सरकार की सभी योजनाएं जनकल्याणकारी है। यह योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है की लगता है हमारे पूर्व मुख्यमंत्री पर उम्र हावी हो गई है। तभी वह पुण्यतिथि को जन्मदिन कहते है। विधानसभा की करवाई को बकवास कहते हैं और महिला नेता को आइटम कहते हैं। ऐसा ही रहा तो जो घोषणा अभी वह कर रहे हैं। चुनाव आते-आते पूरी घोषणाये भूल जायेंगे। मौलाना अरशद मदनी ने बजरंग दल पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाने की बात कही। जिसको लेकर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की जितने भी यह मौलाना है यह कांग्रेस के सलाहकार है और कांग्रेस इनकी ही सलाह पर चल रही है।
Dakhal News
22 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|