
Dakhal News

नोरा ने करियर खराब करने का लगाया है आरोप
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिसंबर 2022 में जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का मानहानि केस किया था। आज यानी 22 मई को इस पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। नोरा ने जैकलीन पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था।दरअसल ये पूरा मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ 200 करोड़ से ज्यादा का मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। ED ने जब इस केस की जांच की तो इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का भी नाम निकल कर आया। इन दोनों पर आरोप लगे कि उन्होंने सुकेश से महंगे-महंगे गिफ्ट्स लिए। जब जैकलीन से इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।जैकलीन ने कहा कि नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लिए, लेकिन उन्हें सरकारी गवाह बना दिया जबकि वे फंस गईं। इन्हीं आरोपों के बाद नोरा ने जैकलीन सहित कई मीडिया हाउसेज पर मानहानि का केस कर दिया।सुकेश चंद्रशेखर जब कानून के शिकंजे में आया तो उसने कई सेलेब्स के नाम लिए। इसमें सबसे पहले जैकलीन और नोरा का नाम शामिल था। सुकेश ने कहा कि उसने इन दोनों को लग्जरी कारें, पर्शियन बिल्लियां, विदेशी नस्ल का घोड़ा, घर और ज्वेलरी गिफ्ट की हैं।सुकेश ने अपने बयान में कहा था कि उसने नोरा को BMW S सीरीज की कार दी थी, जिसे उन्होंने अपनी दोस्त के पति के नाम पर रजिस्टर्ड कराया था। सुकेश ने ये भी कहा कि नोरा ने मोरक्को में अपनी फैमिली के रहने के लिए एक घर लिया था, जिसकी फंडिंग उसी ने की थी।210 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने नई चिट्ठी लिखकर नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है- नोरा नहीं चाहती थी कि मैं और जैकलीन साथ रहें। नोरा मुझे डेट करना चाहती थी, जिसकी वजह से वो चाहती थी कि मेरा और जैकलीन का ब्रेकअप हो जाए। वो मुझे दिन भर में कई बार फोन करके जैकलीन के खिलाफ भड़काती थी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |