
Dakhal News

सब कुछ उजड़ गया, फिर भी वे खड़े हुए
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के साथ काफी चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने शाहरुख खान की बात की। मनोज ने कहा कि वे शाहरुख को काफी सालों से जानते हैं। शाहरुख ने जैसे अपने आप को बनाया है, शायद ऐसा कोई नहीं कर पाएगा।मनोज ने कहा कि यंग एज में ही शाहरुख के मां-बाप गुजर गए। उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, बावजूद इसके वे पीछे नहीं हटे। उन्होंने बिना निराश हुए खूब मेहनत की और अपनी अलग पहचान बनाई।मुझे शाहरुख को आज इस मुकाम पर देख कर बहुत खुशी मिलती है। एक व्यक्ति जिसका 26 साल की उम्र में सब कुछ उजड़ चुका था। जिसका परिवार गुजर चुका था। उसने अपने लिए नई दुनिया खड़ी की। अपने लिए इतना नाम और इज्जत कमाया।मैं उनका इस वजह से ज्यादा सम्मान करता हूं कि क्योंकि मैंने उनकी उजड़ती हुई दुनिया देखी है। मैं उनके उन दोस्तों में शामिल था, जिसने उनकी लाइफ के बुरे वक्त देखे हैं। मेरे मन में उनके लिए कभी कोई कड़वाहट नहीं रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |