लच्छीवाला रेंज पहुंचे सैकड़ों वन गुज्जर
लच्छीवाला रेंज पहुंचे सैकड़ों वन गुज्जर

 

वन गुज्जरों ने घर न तोड़ने की अपील की

 

वन विभाग ने वर्षों से लच्छीवाला रेंज में निवास कर रहे वन गुज्जरों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा है | जिस नोटिस को लेकर  वन गुज्जर लच्छीवाला रेंज पहुंचे और उन सभी ने रेंज अधिकारी से बात करके वहां से उनके घरों को न तोड़ने की अपील की | वन गुज्जर रेशमा आलम ने बताया की हम सभी 1910 से यहां पर रह रहे हैं | अब हमारी पांचवी पीढ़ी स्टार्ट हो गई है | लेकिन वन विभाग हमें बार-बार नोटिस  देता है और अतिक्रमण हटाने का बोलता है | हमने हाईकोर्ट में भी इसके लिए याचिका दायर की थी | जिसके बाद हाई कोर्ट ने हमारे हक में फैसला देते हुए कहा था की हमारी दूसरी जगह रहने की व्यवस्था की जाए | लेकिन हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी हमारे रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई | वन गुज्जर आमिर हमजा ने कहा की जितने भी लोगों को नोटिस दिया गया था वह सभी यहां मौजूद है | हमे यह डर है की हमारा 120 साल पुराना आशियाना उजड़ जायेगा | शांतिपूर्ण तरीके से हमने इस नोटिस का जवाब दिया है और हमें उम्मीद है की वन विभाग इस बारे में विचार करेगा | वही इस पूरे मामले को लेकर रेंज अधिकारी घनानन्द उनियाल ने बताया कि वन गुज्जरों के कुछ परिवारों को पट्टे आवंटित किए गये थे | लेकिन अब वन गुज्जर दिए गए पट्टों से बाहर के दायरे में भी निवास कर रहे हैं ओर इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश व वन अधिनियम के तहत वन विभाग ने नोटिस जारी किए हैं | रेंज अधिकारी ने वन गुज्जरों से अपील की है की वह वन विभाग द्वारा दिए गए पट्टों पर ही निवास करें और अतिक्रमण  हटा दें | 

Dakhal News 19 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.