
Dakhal News

अब मुंबई में है करोड़ों का बंगला
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपना पेट पालने के लिए कुक और वॉचमैन जैसी नौकरी कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी का इंडस्ट्री में एक लंबा संघर्ष रहा है।उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर खुद को इंडस्ट्री में स्टैंड किया है। साल 1999 में आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में बहुत देर से सफलता मिली।हालांकि, जब कामयाबी ने उनके कदम चूमे, तो वह सिर्फ मेन स्ट्रीम सिनेमा के एक्टर ही नहीं बने, बल्कि एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस भी लेने लगे। एक्टर 19 मई 2023 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी पूरी नेटवर्थ।उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब मुंबई आए थे, तो उनके लिए इंडस्ट्री में खुद की जगह बनाना काफी मुश्किल था। सेक्रेड गेम्स एक्टर ने बड़ी-बड़ी फिल्मों में कई छोटे-मोटे किरदार निभाए। उन्होंने सरफरोश के अलावा, द बायपास, मुन्ना भाई एमबीबीएस, आजा नचले जैसी कई बड़ी फिल्मों में छोटे किरदार निभाए। हालांकि, अब उनका समय पूरी तरह से बदल गया है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज करोड़ों के मालिक है। बीते साल ही उन्होंने मुंबई में अपने आलीशान बंगले की तस्वीर शेयर की थी। रिपोर्ट्स की मानें उनके आलीशान बंगले की कीमत ही 12 करोड़ से ज्यादा की है। फिल्म में छोटे-छोटे किरदार से शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज के समय में वेब सीरीज और फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चलते हैं। उन्होंने मोतीचूर-चकनाचूर, जोगीरा सारा रा रा, अफवाह, रात बाकी, बात बाकी जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया है। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक फिल्म के लिए लगभग 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |